आईसीसी चैम्पियनशिप के अंतर्गत मुंबई में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को 2 विकेट से हराया। हालांकि भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 50 ओवर में 205-8 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने ने 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। कैथरीन ब्रंट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्मृति मंधाना को सीरीज में 2 अर्धशतकीय पारी समेत 153 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मेजबान टीम की शुरूआत बेहद खराब रहीं। सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स लगातार दूसरे मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गईं। यहां से स्मृति मंधाना और पूनम राउत (56) ने मिलकर 129 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला और मजबूत स्थिति में लेकर आईं। हालांकि मंधाना के 66 रन बनाने के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 150 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय कप्तान मिताली राज (7), मोना मेश्राम (0) और तानिया भाटिया (0) बुरी तरह फ्लॉप रहीं। दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे (26) ने 47 रन की साझेदारी कर टीम को ऑलआउट होने से बचाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति शर्मा 27 रन बनाकर नाबाद रहीं और वो टीम के स्कोर 205-8 तक लेकर गईं। इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रंट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रहीं और उन्होंने 49 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। मेहमान टीम के लिए यहां से कप्तान हीदर नाइट (47) और डेनियल वायट (56) ने 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा और टीम का स्कोर 100 के पार भी लेकर गए। इसके बाद वायट ने जॉर्जिया एल्विस के साथ मिलकर 56 रन जोड़े, जिससे भारत के ऊपर दबाव बनने लगा। हालांकि 174 के स्कोर पर वायट का विकेट गिरने से ऐसा लगा कि भारत इस मैच को जीत लेगा, लेकिन कैथरीन ब्रंट (18) और एल्विस ने मिलकर मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 204 के स्कोर पर ब्रंट ने आउट होने से पहले अपनी टीम की जीत लगभग पक्की कर दी थीं। अन्या श्रबसोल ने पहली गेंद पर चौका मारकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। एल्विस 33 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 3, तो शिखा पांडे और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहला एकदिवसीय मुकाबला 66 रनों से, तो दूसरा वनडे 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया था।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 205-8
इंग्लैंड: 208-8
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं