भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया
भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने तीसरी बार खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए जीत दर्ज की। ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का यह तीसरा सीजन था और सभी तीनों वर्ल्ड कप भारत ने ही जीते हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला गया था।

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए। सुनील रमेश ने नाबाद 136 रन बनाए। उनके अलावा अजय रेड्डी ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। उन शतकों की मदद से भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 277 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। इसके बाद बांग्लादेश के खेलने की बारी आई।

बांग्लादेश की टीम बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल पाई और रन बनाने में नाकाम रही। पूरे ओवर खेलने के बाद बांग्लादेशी टीम 3 विकेट पर 157 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई। इस तरह टीम इंडिया ने 120 रनों से जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरी बार खिताब हासिल कर लिया। भारत ने इससे पहले वर्ष 2012 और 2017 में भी खिताबी जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया का यह मैच देखने के लिए काफी दर्शक भी आए थे। स्टेडियम से फैन्स ने अपनी टीम का समर्थन किया। इस तरह एक खिताबी जीत फैन्स को देखने के लिए मिली। बांग्लादेश की टीम ने भी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की टीम ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंची।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now