भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीत के 10 साल पूरे होने पर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

वर्ल्ड कप 2011 की शानदार तस्वीरें
वर्ल्ड कप 2011 की शानदार तस्वीरें

2011 का विश्व कप भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे पन्नों पर लिखा गया है। यही वो पल था, जब भारत ने दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। तीन बार की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार थी और यह उनके कप्तान रिकी पोंटिंग का आख़िरी विश्व कप था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगातार चौथी बार विश्व विजेता बनने का सपना भारतीय टीम ने तोड़ दिया था।

वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए 274 रनों का विशाल स्कोर बनाया। फाइनल के लिहाज से ये स्कोर काफी बड़ा होता है। जवाब में भारतीय टीम ने एम एस धोनी के नाबाद 91 और गौतम गंभीर के जबरदस्त 97 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीत के 10 साल पूरे होने पर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आई हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

भारत की वर्ल्ड कप जीत के 10 साल पूरे होने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links