भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे दौरे पर जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत शनिवार को हरारे में तीन मैच की सीरीज़ का पहला मैच खेलेगा। जबकि इन दो टीमों के बीच पिछली दो सीरीज़ एकतरफा रही थी। हो सकता है कि इस सीरीज़ का नतीजा पिछली दो सीरीज़ों के नतीजों से कुछ जुदा हो और उसका मुख्य कारण भारत के सभी अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना है।
इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले हुए मुकाबलों में हमें कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले थे। अगर इन दोनों टीमों के बीच आंकड़ा देखा जाए तो बल्लेबाज़ी में सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 49.00 की औसत से 1377 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाज़ी में अजीत अगरकर ने दोनों टीमों के बीच हुए 26 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा 47 विकेट झटके हैं।
ये हैं भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कुछ रोमांचक तथ्य हैं जो आपको सच में हैरान कर देंगे।
#1 एक ऐसा मैदान जहां कपिल देव ने बनाए 175 रन, उसके बाद आज तक उस मैदान पर कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ।
अधिकतर क्रिकेट समर्थक ये जानते हैं कि कपिल देव ने जिस वर्ल्ड कप मैच में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 175 रन बनाए थे, बीबीसी की स्ट्राइक होने के कारण उस मैच की ज़्यादा तस्वीरें नहीं हैं।
आपको बता दें कि उस मैदान को मारकस ऑफ एबरगैवेन्नी के नाम से जाना जाता है। जिसपर 1983 में वर्ल्डकप की आज तक की सबसे धुआंधार बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी।
देखा जाए तो क्षमता के आधार पर इस मैदान में 4000 हज़ार से ज़्यादा लोग नहीं बैठ सकते। इतनी कम क्षमता होने के कारण अब इस मैदान पर मैच होना असंभव है क्योंकि जिस तरह से समर्थक मैच देखने आते हैं वो कम से कम 20-25 हज़ार की संख्या में होते हैं।