इन दोनों देशों के बीच 2 टाइ मैच हो चुके हैं और इसके साथ साथ दो मैच ऐसे भी हुए हैं जिनमें एक विकेट से टीम को जीत हासिल हुई हो। पहला टाई 1993 में इंदौर में हुआ था जिसमें मनोज प्रभाकर ने 91 रन बनाए थे और दो विकेट भी झटके थे। मैच के आखिर में अपना तीसरा मैच खेल रहे हीथ स्ट्रीक भाग कर 2 रन पूरा करने में नाकाम रह गए थे और ये मुक़ाबला एक टाई पर आकार खत्म हुआ था। ठीक 4 साल बाद दोनों टीमों ने पार्ल पर एक और मैच टाई किया। इस मैच में रॉबिन सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत के मुंह तक पहुंचा दिया पर आख़िरी गेंद पर वेंकटेश प्रसाद की ग़लती के कारण रॉबिन को रन आउट होना पड़ा और उसके बाद गेंद के वाइड होने के कारण भारत वो मैच टाई करने में कामयाब रहा था।
Edited by Staff Editor