5 मैचों की सीरीज़ में भारत 3-1 से आगे चल रहा था। चौथा मैच राजकोट में खेला गया। अजीत अगरकर इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहते थे। मैच के 44वें ओवर मे बल्लेबाज़ी करने आए अगरकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और टीम को 216 के स्कोर से खींच कर आगे ले गए। कपिल देव के 17 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अगरकर ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। अगरकर ने 25 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए और टीम को 300 के आंकड़े के पार पहुंचा दिया। इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए अगरकर ने तीन विकेट भी झटके और बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया।
Edited by Staff Editor