साल 1999 में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच लीसेस्टर में खेले गए मुक़ाबले में कुल मिलाकर 90 अतिरिक्त रन दिये गए थे। इस मैच के अंपायर डेव और्चड और पीटर विले थे जो लगातार अतिरिक्त के कारण इशारा करने में व्यस्त थे। भारत ने इस मैच में नए ड्यूक बॉल की वजह से 51 अतिरिक्त दिये थे जिनमें 21 वाइड और 16 नो बॉल थीं। भारत की तरह ही ज़िम्बाब्वे ने भी कुल 39 अतिरिक्त दिये जिनमें 26 वाइड और 10 नो बॉल थीं। मज़े की बात तो ये है कि ये रिकॉर्ड ज़्यादा दिन नहीं टिका और अगले ही दिन पाकिस्तान और स्कॉटलैंड ने चेस्टर ली स्ट्रीट में इसे तोड़ते हुए 96 अतिरिक्त रन दे दिये।
Edited by Staff Editor