ज़िम्बाब्वे दौरे पर धोनी सबसे कम अनुभव वाली टीम को लेकर गए हैं। देखा जाये तो इस टीम के सभी खिलाड़ी युवा हैं और किसी के पास ज़्यादा अनुभव भी नहीं है। आंकड़े देखे तो धोनी ने कुल 275 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं, वहीं अगर धोनी के मुक़ाबले टीम के 15 दूसरे खिलाड़ियों के आकड़ों को एक साथ मिला दिया जाए तो मात्र 83 वनडे और 28 टी-20 ही खेल पाये हैं ये खिलाड़ी। धोनी के बाद अगर इस टीम में कोई अनुभवी खिलाड़ी है तो वो हैं अंबती रायडू जिन्होंने धोनी के बाद सबसे ज़्यादा 31 वनडे मैच खेले हैं।
Edited by Staff Editor