ICC Women's ODI Rankings Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बीच आईसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने मंगलवार को महिला वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें टीम इंडिया की खिलाड़ियों की रैकिंग में खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवाआईसीसी महिला वनडे रैंकिंग की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका की खतरनाक बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट 773 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। तो वहीं भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दूसरे स्थान को मजबूती से थामे रखा है। स्मृति के 738 पॉइंट्स हैं। इसके बाद इंग्लैंड की नैट सीवर ब्रंट एक स्थान के जंप के साथ तीसरे और वहीं श्रीलंका की बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू एक स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर चली गई है। टॉप-10 में स्मृति के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं। 15वें स्थान पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और 17वें नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स का नाम है।गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा नंबर-4 परवहीं महिला वनडे फॉर्मेट के गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो इसमें टॉप-10 में इकलौती भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा मौजूद हैं, जो चौथे स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड की स्टार खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टन नंबर-1 पर काबिज हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर नंबर-2 पर है तो इसके बाद तीसरे स्थान पर कंगारू टीम की ही मेगन शूट मौजूद है। भारत की तरफ से दीप्ति के बाद सर्वश्रेष्ठ स्थान रेणुका सिंह ठाकुर ने हासिल किया। लेकिन वो 18वें स्थान पर है। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का हाल बेहाल है। जहां दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है।ऑलराउंडर्स रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को हुआ फायदा महिला वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स पर नजर डाले तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पहले स्थान पर है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की मरिजाने कैप दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज मौजूद है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी नैट सीवर ब्रंट और इसके बाद भारत की दीप्ति शर्मा का नंबर है जो 5वें स्थान पर है। दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और उन्होंने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर (WPL 2025 में मुंबई इंडियंस में शामिल) को पीछे करते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है।