Ad

Ad
सचिन तेंदुलकर 18 नवम्बर 1994 में शीर्ष स्थान पर काबिज हुए थे। वह इस स्थान पर 8 महीने बरकरार रहे। उसके बाद सचिन 1998 में शीर्ष पर आये और लम्बे समय तक इस स्थान पर बरकरार रहे। सचिन 2002 तक इस शीर्ष पर रहे उन्हें लारा ने रिप्लेस किया। साल 2008 में सचिन एक बार फिर शीर्ष पर कायम हुए। क्रिकेट के इतिहास इससे पहले डॉन ब्रेडमैन, गैरी सोबर्स और जैक होब्स ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो शीर्ष पर इतने लम्बे समय पर रहे। उनके बाद सचिन का नाम ही आता है। सचिन ने वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाये थे। साथ ही उनके नाम 100 शतक भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दर्ज हैं।
Edited by Staff Editor