मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
# सुनील गावस्कर
1980 में खेली गई बेंसन & हेजेस वर्ल्ड सीरीज के पांचवें मैच में सुनील गावस्कर पहली ही गेंद पर रिचर्ड हैडली का शिकार हो गए थे। पर्थ में खेले गए उस कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में रिचर्ड हैडली (5/32) के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारत (162) ने न्यूजीलैंड (157) को 5 रनों से हराया था।
# रवि शास्त्री
1985 में शारजाह में खेले गए रॉथमैंस कप के पहले मैच में इमरान खान ने भारतीय ओपनर रवि शास्त्री को मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था। इमरान खान (6/14) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत (125) ने कम स्कोर वाले इस मैच में पाकिस्तान (87) को 38 रनों से हराया था।
# सौरव गांगुली
1997 में खेले गए इंडिपेंडेंस कप के चौथे मैच की पहली गेंद पर चामिंडा वास ने सौरव गांगुली को आउट किया था। मुंबई में भारतीय टीम ने 225/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या के नाबाद 151 रनों की मदद से 41वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
# वीरेंदर सहवाग
2001 में कोलंबो में खेले गए कोका-कोला कप के आठवें मैच की पहली गेंद पर चामिंडा वास ने वीरेंदर सहवाग को आउट किया। हालाँकि भारतीय टीम ने युवराज सिंह के नाबाद 98 रनों की मदद से 227/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने 46 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
# सौरव गांगुली
2002 में नैटवेस्ट सीरीज के पांचवें मैच की पहली गेंद पर डैरेन गॉफ ने भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खराब शुरुआत से उबरते हुए भारत ने सचिन तेंदुलकर (105*) के शतक की मदद से 285/4 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में इंग्लैंड का स्कोर जब 53/1 था तभी बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा।