दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
# कृष्णमाचारी श्रीकांत
1986 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर ग्राहम डिली ने कृष्णमाचारी श्रीकांत को आउट कर दिया। हालाँकि मोहम्मद अज़हरुद्दीन (83*) और सुनील गावस्कर (65*) की पारियों की मदद से भारत ने ओवल में 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की।
# मनोज प्रभाकर
1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 8 रन से जीत दर्ज़ की। मुंबई में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 192/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्टनी वॉल्श ने भारतीय पारी की पहली गेंद पर मनोज प्रभाकर को आउट कर दिया। हालाँकि नवजोत सिंह सिद्धू के नाबाद 65 रनों की मदद से बारिश के कारण मैच रुकने तक 33.1 ओवर में 135/4 का स्कोर बना लिया था और नियम के मुताबिक भारतीय टीम वेस्टइंडीज से आगे थी।
# वीरेंदर सहवाग
2002 में खेले गए नैटवेस्ट सीरीज के छठे मैच में श्रीलंका ने एजबेस्टन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाये। जवाब में चामिंडा वास ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर वीरेंदर सहवाग को आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया, लेकिन राहुल द्रविड़ (64) की पारी ने टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।
# सौरव गांगुली
2003 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर डैरिल टफी ने भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को आउट कर दिया। भारत ने युवराज सिंह के 54 और ज़हीर खान के 34 रनों की मदद से आठ विकेट खोकर 44वें ओवर में जीत हासिल की थी।
# वीरेंदर सहवाग
2003 में भारत में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए 286/8 का स्कोर बनाया था, जिसमें डेमियन मार्टिन (100) का शतक शामिल था। जवाब में भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर नाथन ब्रेकन ने वीरेंदर सहवाग को आउट कर दिया। भारतीय टीम 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 77 रनों से जीत हासिल की।