# सुधीर नाइक
1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत के पूर्व ओपनर सुधीर नाइक मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने आउट किया था। हालाँकि भारत (233 एवं 316) ने उस टेस्ट में वेस्टइंडीज (240 एवं 224) को 85 रनों से हराया था।
# डब्लू वी रमन
1990 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में डब्लू वी रमन मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली ने आउट किया था। भारत (358/9) और न्यूजीलैंड (178/1) के बीच खेला गया वह मैच ड्रॉ हुआ था।
# शिव सुंदर दास
2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें वेस्टइंडीज के मर्वन डिल्लन ने बोल्ड कर दिया था। भारत (102 एवं 296) को उस मैच में वेस्टइंडीज (394 एवं 5/0) ने 10 विकेट से बुरी तरह हराया था।