# वसीम जाफर
2007 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में वसीम जाफर मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। जाफर को मशरफे मोर्तजा ने बोल्ड कर दिया था। भारत (387/8 एवं 100/6) और बांग्लादेश (238 एवं 104/2) के बीच खेला गया वह मैच ड्रॉ हुआ था।
# केएल राहुल
2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में केएल राहुल मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। राहुल को सुरंगा लकमल ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया था। भारत (172 एवं 352/8) और श्रीलंका (294 एवं 75/7) के बीच खेला गया वह मैच ड्रॉ हुआ था।
Edited by निशांत द्रविड़