क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। हालाँकि कई बार बल्लेबाज कुछ अंतर से शतक से चूक जाते हैं और उसमें भी अगर वह 90 से 100 के बीच में आउट हो जाएँ तो उन्हें काफी अभाग्यशाली माना जाता है। इससे भी ज्यादा बल्लेबाज अभाग्यशाली तब होता है, जब वह 99 के स्कोर पर आउट हो जाए।
टेस्ट क्रिकेट में अभी तक बल्लेबाज 86 बार 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं। इसके अलावा 10 बार बल्लेबाज 199 के स्कोर पर भी आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने 1991 में 299 के स्कोर पर आउट होने का बेहद अनचाहा रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो अभी तक कुल मिलाकर 10 बार बल्लेबाज 99 और 2 बार 199 के स्कोर पर आउट हुए हैं। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 99, 199 या 299 के स्कोर पर नाबाद नहीं रहा है।
टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर
# पंकज रॉय (दिल्ली टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 1959)
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर पंकज रॉय टेस्ट क्रिकेट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। दिसंबर 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में पंकज रॉय 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया (468) ने भारत (135 एवं 206) को एक पारी और 127 रनों से हराया था।
# एमएल जयसिम्हा (कानपुर टेस्ट vs पाकिस्तान, 1960)
दिसंबर 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एमएल जयसिम्हा 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान (335 और 140/3) और भारत (404) के बीच खेला गया वह टेस्ट ड्रॉ रहा था।
# अजित वाडेकर (मेलबर्न टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 1967)
1967-68 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अजित वाडेकर 99 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया (529) ने मेलबर्न टेस्ट में भारत (173 एवं 352) को एक पारी और 4 रनों से हराया था।
# रुसी सुरती (ऑकलैंड टेस्ट vs न्यूजीलैंड, 1968)
मार्च 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में रुसी सुरती 99 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत (252 एवं 261/5) ने न्यूजीलैंड (140 एवं 101) को 272 रनों से हराया था और चार मैचों की सीरीज को 3-1 से जीतकर इतिहास रचा था।
यह भी पढ़ें - टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज