टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट
टेस्ट क्रिकेट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। हालाँकि कई बार बल्लेबाज कुछ अंतर से शतक से चूक जाते हैं और उसमें भी अगर वह 90 से 100 के बीच में आउट हो जाएँ तो उन्हें काफी अभाग्यशाली माना जाता है। इससे भी ज्यादा बल्लेबाज अभाग्यशाली तब होता है, जब वह 99 के स्कोर पर आउट हो जाए।

Ad

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक बल्लेबाज 86 बार 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं। इसके अलावा 10 बार बल्लेबाज 199 के स्कोर पर भी आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने 1991 में 299 के स्कोर पर आउट होने का बेहद अनचाहा रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो अभी तक कुल मिलाकर 10 बार बल्लेबाज 99 और 2 बार 199 के स्कोर पर आउट हुए हैं। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 99, 199 या 299 के स्कोर पर नाबाद नहीं रहा है।

टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर

# पंकज रॉय (दिल्ली टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 1959)

पंकज रॉय
पंकज रॉय

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर पंकज रॉय टेस्ट क्रिकेट में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। दिसंबर 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में पंकज रॉय 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया (468) ने भारत (135 एवं 206) को एक पारी और 127 रनों से हराया था।

Ad

# एमएल जयसिम्हा (कानपुर टेस्ट vs पाकिस्तान, 1960)

एमएल जयसिम्हा
एमएल जयसिम्हा

दिसंबर 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एमएल जयसिम्हा 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान (335 और 140/3) और भारत (404) के बीच खेला गया वह टेस्ट ड्रॉ रहा था।

Ad

# अजित वाडेकर (मेलबर्न टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 1967)

अजित वाडेकर
अजित वाडेकर

1967-68 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अजित वाडेकर 99 रन बनाकर आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया (529) ने मेलबर्न टेस्ट में भारत (173 एवं 352) को एक पारी और 4 रनों से हराया था।

Ad

# रुसी सुरती (ऑकलैंड टेस्ट vs न्यूजीलैंड, 1968)

रुसी सुरती
रुसी सुरती

मार्च 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में रुसी सुरती 99 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत (252 एवं 261/5) ने न्यूजीलैंड (140 एवं 101) को 272 रनों से हराया था और चार मैचों की सीरीज को 3-1 से जीतकर इतिहास रचा था।

Ad

# नवजोत सिंह सिद्धू (बैंगलोर टेस्ट vs श्रीलंका, 1994)

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

जनवरी 1994 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की एकमात्र पारी में नवजोत सिंह सिद्धू 99 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत (541/6) ने श्रीलंका (231 एवं 215) को बैंगलोर में एक पारी और 95 रनों से हराया था।

Ad

# सौरव गांगुली (नागपुर टेस्ट vs श्रीलंका, 1997)

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

श्रीलंका के खिलाफ 1997 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में सौरव गांगुली 99 रन बनाकर आउट हुए थे। बारिश के नागपुर में खेला गया वह टेस्ट ड्रॉ हुआ था और भारतीय टीम की एक पारी ही बस पूरी हो सकी थी, जिसमें उन्होंने 485 रन बनाये थे।

Ad

# सौरव गांगुली (नॉटिंघम टेस्ट vs इंग्लैंड, 2002)

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सौरव गांगुली एक बार फिर 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। सौरव गांगुली टेस्ट क्रिकेट में दो बार 99 के स्कोर पर आउट होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में सौरव गांगुली ने यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था। भारत (357 एवं 424/8) और इंग्लैंड (617) के बीच खेला गया वह टेस्ट ड्रॉ रहा था।

Ad

# वीरेंदर सहवाग (कोलम्बो टेस्ट vs श्रीलंका, 2010)

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में वीरेंदर सहवाग 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे। श्रीलंका (642/4 एवं 129/3) और भारत (707) के बीच कोलंबो में खेला गया वह टेस्ट ड्रॉ हुआ था।

Ad

# महेंद्र सिंह धोनी (नागपुर टेस्ट vs इंग्लैंड, 2012)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में महेंद्र सिंह धोनी 99 के स्कोर पर रन आउट हो गए थे। इंग्लैंड (330 एवं 352/4) और भारत (326/9) के बीच वह टेस्ट ड्रॉ हुआ था और मेहमान टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा किया था।

Ad

# मुरली विजय (एडिलेड टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, 2014)

मुरली विजय
मुरली विजय

2014 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में मुरली विजय 99 रन बनाकर आउट हुए थे। एडिलेड में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 48 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 517/7 के जवाब में भारत ने 444 रन बनाये। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 290/5 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 364 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 315 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications