20 मौके जब भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट में शतक और 0 बनाया

20 मौके जब भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट में शतक और 0 बनाया
20 मौके जब भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट में शतक और 0 बनाया
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

# नयन मोंगिया (152 एवं 0)

1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने पहली पारी में 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालाँकि दूसरी पारी में वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे।

# सचिन तेंदुलकर (0 एवं 136)

1999 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी सचिन तेंदुलकर के यादगार 136 रनों की पारी के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसी मैच की पहली पारी में सचिन खाता खोले बिना आउट हो गए थे।

# सचिन तेंदुलकर (117 एवं 0)

2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड दूसरी बार बनाया। पहली पारी में 117 रन बनाने के बाद वह दूसरी पारी में 0 पर आउट हो गए थे।

# वीरेंदर सहवाग (106 एवं 0)

2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वीरेंदर सहवाग ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह 0 पर आउट हो गए थे।

# राहुल द्रविड़ (136 एवं 0)

2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में राहुल द्रविड़ ने 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह खाता नहीं खोल सके थे।

Quick Links