# वीरेंदर सहवाग (109 एवं 0)
2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए तीसरे टेस्ट में वीरेंदर सहवाग ने दूसरी बार यह रिकॉर्ड बनाया था। पहली पारी में 109 रनों की पारी खेलने के बाद सहवाग दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके थे।
# शिखर धवन (0 एवं 115)
2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शिखर धवन खता खोले बिना आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 115 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
# चेतेश्वर पुजारा (145* एवं 0)
2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 145 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए थे।
# विराट कोहली (0 एवं 104*)
2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 0 पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
# चेतेश्वर पुजारा (106 एवं 0)
2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने यह रिकॉर्ड दूसरी बार बनाया था। पहली पारी में 106 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में पुजारा खाता नहीं खोल सके थे।