आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेता का किया खुलासा, प्रमुख भारतीय खिलाड़ी ने मारी बाजी 

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज अवार्ड जीतने की रेस में थे
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज अवार्ड जीतने की रेस में थे

आईसीसी (ICC) ने सितम्बर माह के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर दिया है और वो भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। गिल का पिछले महीने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान प्रदर्शन जबरदस्त रहा था और इसी वजह से उन्होंने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड (Players of the Month) पर कब्ज़ा किया। उनके साथ इस अवार्ड को जीतने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के डेविड मलान को चुना गया था लेकिन गिल सब पर भारी पड़े।

मौजूदा समय में डेंगू के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल के लिए पिछला महीना बेहद खास रहा था। उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 8 मैचों में 80 की बेहतरीन औसत से 480 रन बनाये थे।

प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने पर शुभमन गिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

मुझे सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने की खुशी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और टीम के लिए योगदान देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह पुरस्कार अच्छा करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करेगा। मैं उस टीम के लिए उपयोगी योगदान देने में सफल रहा जिसने एशिया कप 2023 जीता और फिर सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। मैं इस मौके पर अपने सभी साथियों, परिवार और कोचों को धन्यवाद देता हूं, जिनके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

महिला वर्ग में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू विजेता बनीं

श्रीलंका की धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने अपनी कप्तानी में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बल्ले के साथ तीन मुकाबलों में 104 रन और गेंद से पांच विकेट चटकाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और एशियन गेम्स भी कुछ अहम पारियां खेली थी। इस तरह उन्होंने कुल 208 रन सितम्बर महीने में बनाये थे।

चमारी अट्टापट्टू ने अवार्ड जीतने पर कहा,

यह अवार्ड निश्चित रूप से मेरे, मेरे टीम के साथियों और हमारे फैंस के लिए एक बढ़ावा होगा, जो पूरे समय टीम के साथ रहे हैं, अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं, और हमारे युवा क्रिकेटरों के लिए भी एक प्रोत्साहन होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now