Indian Batters Needs To Play Like SuryaKumar Yadav : भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिली हार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया क्यों श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि भारत के बल्लेबाजों ने स्वीप शॉट का प्रयोग नहीं किया और इसी वजह से उन्हें स्पिनर्स के सामने इतनी दिक्कत हुई। सलमान बट्ट के मुताबिक अगर सूर्यकुमार यादव की तरह भारतीय बल्लेबाज स्वीप शॉट का प्रयोग करते तो फिर श्रीलंका के खिलाफ इतने मुश्किल में ना आते।
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शर्मनाक तरीके से श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय भारतीय टीम काफी बेहतर पोजिशन में थी और मैच जीत सकती थी लेकिन श्रीलंका ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 240/9 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय 42.2 ओवर में 208 रन बनाकर सिमट गई।
सूर्यकुमार यादव की तरह सबको स्वीप शॉट खेलने की जरूरत थी - सलमान बट्ट
इस मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमने भारतीय बल्लेबाजों से स्वीप शॉट नहीं देखा और ना ही उन्होंने कदमों का इस्तेमाल किया। एक स्पिनर को काउंटर करने के लिए आप इस तरह की चीजें कर सकते हैं। शायद भारतीय बल्लेबाजों को लगा कि उनके पास बहुत टाइम है और इसी वजह से उन्होंने सभंलकर खेला। जो बल्लेबाज अच्छी स्वीप लगाते हैं, वो ऐसे स्पिनर्स को आसानी से खेल लेते हैं। सूर्यकुमार यादव इसी वजह से श्रीलंका में अच्छा खेल रहे थे, क्योंकि वो स्वीप शॉट काफी लगाते हैं। भारत के कोच काफी शार्प हैं लेकिन इस बार उनसे गलती हो गई। इनके खिलाफ स्वीप शॉट जरुरी है और वो सूर्यकुमार यादव काफी अच्छी मारते हैं। वो शायद इसका जवाब हो सकते थे और सबको ऐसा ही खेलने की जरुरत थी।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ था और दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने अपने नाम करके सीरीज में बढ़त बना ली है।