ओवल में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट, सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली रहे नाकाम; रोहित शर्मा को मिली सफलता

Rohit Sharma, Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Test Hundred by Indians at Oval, IND vs ENG
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty)

Indians to score test hundred at Oval: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चार मैच हो चुके हैं और अब पांचवां टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से खेला जाना है। सीरीज के लिहाज से इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि अगर भारत को जीत नसीब नहीं हुई तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी। वहीं इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए सिर्फ हार से बचना होगा। ऐसे में भारत पर ज्यादा दबाव होगा। मैनचेस्टर में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए और फिर भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजों की मदद से मैच को ड्रॉ करा लिया था। अब सबकी नजर पांचवें टेस्ट पर है।

Ad

ओवल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक 15 टेस्ट खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के रूप में खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

ओवल में 9 भारतीय लगा चुके हैं टेस्ट शतक

लंदन के ओवल में खेले गए टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से 9 बल्लेबाजों ने शतक लगाने का कारनामा किया है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं। द्रविड़ ने यहां पर 2 बार शतकीय पारी खेलने में सफलता हासिल की। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में है। ये तीनों ओवल में 1-1 शतक जड़ चुके हैं। हालांकि, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज यहां सेंचुरी बनाने में सफल नहीं हुए हैं।

Ad

आइए नजर डालते हैं उन सभी बल्लेबाजों पर जिन्होंने ओवल में भारत के लिए टेस्ट शतक लगाया है। देखिए पूरी लिस्ट:

राहुल द्रविड़ - 2

सुनील गावस्कर - 1

कपिल देव - 1

अनिल कुंबले - 1

विजय मर्चेंट -1

ऋषभ पंत - 1

केएल राहुल - 1

रोहित शर्मा -1

रवि शास्त्री - 1

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications