BPXIvSA 'A', तीन दिवसीय अभ्यास मैच: दूसरे दिन भारतीय बोर्ड एकादश की शानदार शुरूआत

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय बोर्ड एकादश ने 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक ध्रूव शोरे 67 और रिकी भुई 3 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 389 रन से आगे खेलना शुरू किया और कल नाबाद लौटे रैसी वन डर डसन 39 रन और खाया जोंडो 67 रन बनाकर आउट हुए। सेनुरन मुथुसामी (31) और रूडी सेकंड (44*) के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई और मुथुस्वामी के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका ए ने 473-4 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रीका ए के दो बल्लेबाज शतक लगाने के बाद रिटायर हर्ट हुए। भारतीय बोर्ड एकादश के लिए जलज सक्सेना ने 2, धर्मेंद्र जडेजा और अतीत सेठ ने एक-एक विकेट लिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बोर्ड एकादश को संजय रामास्वामी और अभिमन्यु ईश्वरण (33 ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। ईश्वरन के आउट होने के बाद रामास्वामी ने ध्रूव शोरे के साथ मिलकर 122 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रामास्वामी (87) के आउट होने के बाद ध्रुव शोरे (67*) और रिकी भुई (3*) ने भारतीय बोर्ड एकादश को कोई झटका नहीं लगने दिया। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए मैलुसी सिबोटो और शॉन वन बर्ग ने एक-एक विकेट लिया। कल तीन दिवसीय अभ्यास का आखिरी दिन है और अबतक दोनों ही दिन बल्लेबाजों का ही जलवा रहा है। तीसरे दिन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। भारतीय बोर्ड एकादश अब भी दक्षिण अफ्रीका ए के स्कोर से 273 रन पीछे हैं और तीसरे दिन वो बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगे। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ ही बढ़ रहा है। संक्षिप्त स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ए: 473/4 घोषित बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन: 201-2 (संजय रामास्वामी- 87, ध्रुव शोरे- 67*, मैलुसी सिबोटो- 1/13)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now