अफ्रीकी दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुआ भारतीय मूल का खिलाड़ी

अगले महीने शुरु हो रहे न्यूजीलैंड के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी जीत रावल को चुना गया है। 27 साल के रावल का जन्म गुजरात में हुआ था और वो 2004 में न्यूजीलैंड चले गए थे। इस दौरे के दौरान न्यूजीलैंड 2 टेस्ट मैच हरारे और 2 टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेली। जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 जुलाई को हरारे में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम 8 दिन साउथ अफ्रीका में गुजारेगी। दूसरा टेस्ट मैच 6 अगस्त हो हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। उसके बाद केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम 19 अगस्त को डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 अगस्त को सैंचुरियन में खेला जाएगा। बाएं हाथ के बल्लेेबाज जीत रावल की फर्स्ट क्लास एवरेज 43.85 रही है जबकि उनके पिछली सीजन की औसत 55.71 की है। उन्होंने पिछले सीजन 3 शतक लगाकर ऑकलैंड को प्लंकेट शील्ड टाइटल जितवाया था। उन्हें कीवी घरेलू टीम का राहुल द्रविड माना जाता है। लेकिन जीत रावल सौरव गांगुली को अपना आदर्श मानते हैं। गुजरात में पैदा हुए रावल गुजरात अंडर-15, अंडर-17 टीम की ओऱ से खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो अजिंक्य रहाणे, जडेजा, ईशांत शर्मा, पीयूष चावला के साथ क्रिकेट खेल चुके है। जीत के मुताबिक पार्थिव पटेल उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। 16 साल की उम्र में उन्हें न्यूजीलैंड जाना पड़ा था। शुरुआत के कुछ दिनों में उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम किया। पिछले कुछ समय से अच्छे प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह बनाने के बडे दावेदार नजर आए थे। न्यूजीलैंड के कोच माइक हैसन ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, "जीत कुछ सालों से प्लंकैट शील्ड में काफी शानदार रहे हैं, पिछले 12 महीनों में उनके प्रदर्शन में काफी निखार और मैच्यूरिटी आई है। उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। वो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। जिम्बाब्वे की स्लो पिचों को ध्यान में रखते हुए लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया गया है। अफ्रीकी दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम केन विलियमसन(कप्तना), ट्रैंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लैथम, हैनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, जीत रावल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग