चेस्टरफील्ड में भारत और इंग्लैंड की अंडर की 19 टीमों के मध्य खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने भारत के पहली पारी में बनाए 519 रनों के जवाब में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक बेन ग्रीन 6 और विल जैक्स 46 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड अंडर 19 अभी भी पहली पारी के आधार पर भारत से 355 रन पीछे है। इससे पहले कल के स्कोर 6 विकेट पर 389 रन से आगे खेलते हुए भारत ने कमलेश नागरकोटी (19) के रूप में पहला सातवां विकेट खो दिया. उन्हें टंग ने बोल्ड किया। नालकंदे भी जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद हार्विक देसाई ने एक छोर पर खड़े होकर टीम का स्कोर आगे बढाते हुए शिवम् मावी (41*) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और 89 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को आउट होने से पहले 519 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड अंडर 19 की शानदार शुरुआत रही। पहले विकेट के लिए हैरी ब्रुक (17) और मैक्स होल्डन (32) ने 56 रनों की साझेदारी की है। ब्रुक को शिवम मावी और होल्डन को राणा ने आउट कर दो बड़े झटके इंग्लैंड को दिए। विकेट पतन यहीं नहीं रुका और जॉर्ज बार्टलेट (2) के रूप तीसरा विकेट भी गिर गया, उन्हें नागरकोटी ने बोल्ड किया। इसके बाद रयान पटेल (38) ने विल जैक्स (46*) के साथ मिलकर चौथे विकेट की साझेदारी में 50 रन जोड़े। तभी शिवम मावी ने पटेल को बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद जैक्स ने ग्रीन (6*) के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर आगे बढाते हुए कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड अंडर 19 ने 4 विकेट पर 164 रन बनाए। भारत की तरफ से शिवम ने 2 और राणा तथा नागरकोटी को 1-1 सफलता मिली। संक्षिप्त स्कोर भारत अंडर 19 पहली पारी: 519/10 (मनोज कालरा 122, जोश टंग 69/3) इंग्लैंड अंडर 19 पहली पारी: 164/4 (विल जैक्स 46*, शिवम 37/2)