आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछली बार की विजेता इंग्लैंड (England Cricket Team) और उप-विजेता न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले अहमदाबाद में सभी टीमों के कप्तान एक साथ नजर आये और कुछ सवालों के जवाब दिए।
इस कार्यक्रम का नाम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कैप्टन्स राउंड टेबल था। इस कार्यक्रम की मेज़बानी रवि शास्त्री कर रहे थे और उनका साथ देने के लिए 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन भी मौजूद रहे।
इन दोनों ने मिलकर सभी टीमों के कप्तान से कुछ अहम सवाल पूछे। इस क्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से रवि शास्त्री ने पूछा कि बतौर मेज़बान वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव कैसा है और पिछले 3 वर्ल्ड कप का ट्रेंड देखते हुए क्या लगता है कि इस बार भारत ही वर्ल्ड कप जीतेगा।
हर मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा - रोहित शर्मा
इस सवाल के जवाब में भारत के कप्तान रोहित ने कहा,
"भारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। हम इस बार वर्ल्ड कप की मेज़बानी कर रहे हैं, यह अच्छी बात है और अच्छा अनुभव है। इसमें घरेलू फायदा जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि दुनिया की टॉप टीम वर्ल्ड कप खेलने आई हैं, और कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। अगर हमें वर्ल्ड कप जीतना है तो हर मैच में पूरी जान लगानी होगी और प्रत्येक मैच को पूरी मेहनत करके जीतना होगा।"
भारतीय कप्तान ने आगे कहा,
"भारत ने 2011 में भारत में ही वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद से पिछेल तीन वर्ल्ड कप घरेलू टीमों ने जीते हैं, लेकिन हम उस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारा ध्यान अपनी तैयारियों पर है। यह एक नया टूर्नामेंट है, हमें हर एक मैच में हर एक टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैच जीतने होंगे। हमारा ध्यान सिर्फ उसी चीज पर है।"