रोहित शर्मा परिवार के साथ पहुंचे यूके वाटर पार्क, शेयर की फोटो 

रोहित शर्मा अपने खाली समय का परिवार के साथ लुत्फ़ उठा रहे हैं
रोहित शर्मा अपने खाली समय का परिवार के साथ लुत्फ़ उठा रहे हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड दौरे (ENG vs IND) की समाप्ति के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इस ब्रेक का इस्तेमाल रोहित अपने परिवार के साथ समय बिताकर कर रहे हैं। भारतीय कप्तान यूके में हैं और उनके साथ उनकी पति रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी है।

हाल ही में रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाया। दिग्गज खिलाड़ी एजबेस्टन टेस्ट में कोरोना की वजह से नहीं खेल पाया था लेकिन इसके बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए वापसी की। रोहित की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में 2-1 से मात दी।

इंग्लैंड के दौरे के बाद रोहित ब्रेक पर हैं और इस दौरान वह यूके के एक वाटर पार्क में अपने परिवार के साथ दिखे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें भी साझा की।

रोहित शर्मा और उनका परिवार
रोहित शर्मा और उनका परिवार

आपको बता दें कि रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होनी है और वनडे सीरीज में शामिल होने वाले खिलाड़ी रवाना भी हो चुके हैं। सीरीज का समापन 27 जुलाई को होगा। वनडे सीरीज के लिए रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है और उनके डिप्टी के रूप में रविंद्र जडेजा नजर आएंगे।

रोहित के अलावा कुछ और प्रमुख खिलाड़ियों को भी वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। इसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कमान संभालेंगे रोहित शर्मा

वनडे सीरीज के बाद 29 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज भी वेस्टइंडीज खेली जानी है और इसके लिए कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की वापसी होगी। वहीँ हार्दिक पांड्या भी भी वापसी करेंगे लेकिन कोहली, बुमराह और पंत टी20 सीरीज में भी नहीं नजर आएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar