भारतीय कप्‍तान ने वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी घर लाने का किया वादा, फाइनल के लिए की फैंस से स्‍पेशल मांग

उदय सहारन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली थी
उदय सहारन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली थी

भारत (India U19 Cricket Team) को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia U19 Cricket Team) से रविवार को भिड़ना है। उदय सहारन (Uday Saharan) के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने मौजूदा अंडर-19 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa U19 Cricket Team) को पटखनी दी। भारतीय कप्‍तान उदय सहारन ने फाइनल से पहले कहा कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट जीतने का सपना देखा है और वो इतिहास दोहराने को बेताब हैं।

याद दिला दें कि भारत ने अब तक पांच बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता है और इस बार उसकी कोशिश छठा खिताब जीतने की होगी। भारतीय टीम अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से रविवार को मैदान संभालेगी क्‍योंकि इससे पहले 2022 संस्‍करण में उसने फाइनल में इंग्‍लैंड को मात देकर पांचवीं बार खिताब जीता था।

उदय सहारन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हम सभी के लिए यह टूर्नामेंट जीतना सपना है। हर किसी को केवल एक बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप खेलने का मौका मिलता है। हम इतिहास दोहराना चाहते हैं। हम इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने पर ध्‍यान लगा रहे हैं। मैं देशवास‍ियों से अपील करता हूं कि इसी तरह हमारा समर्थन करें ताकि हम खिताब घर लेकर लौटें।'

भारत का मौजूदा अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन इस बात से झलकता है कि उसने तीन मैचों में 200 से ज्‍यादा रन के अंतर से जीत दर्ज की। फाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्‍ट्रेलिया से होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को रोमांचक अंदाज में 1 विकेट से हराया।

भारतीय कप्‍तान सहारन फाइनल से पहले किसी बात से चिंतित नहीं हैं। उन्‍होंने बताया कि भारतीय टीम की सफलता का राज टीम बॉन्डिंग हैं। कप्‍तान ने कहा, 'हमारी टीम के अच्‍छे प्रदर्शन का राज टीम बॉन्डिंग हैं। ड्रेसिंग रूम में माहौल काफी दोस्‍ताना है। हर कोई एक-दूसरे पर विश्‍वास करता है और एक-दूसरे की मदद को हमेशा तैयार रहता है। यही वजह है कि हमारा प्रदर्शन निरंतर बेहतर रहा है।'

उन्‍होंने साथ ही कहा, 'हम विरोधी टीम पर ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। हम अपने गेम पर ध्‍यान लगा रहे हैं। हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई और प्रत्‍येक मैच को गंभीरता से लिया।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now