भारतीय कप्तान बनने के बाद से प्रतिदिन 4 करोड़ रुपए कमा रहे हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अभी न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। प्यूमा के साथ हाल ही में 110 करोड़ रुपए का करार करने वाले कोहली की प्रतिदिन की कमाई 4 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में इतनी जल्दी इजाफा सिर्फ इसलिए हुआ है क्योंकि वह खेल में महारथ हासिल कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार दोहरे शतक जड़े और अब वह तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान भी हैं। कोहली न सिर्फ मैदान पर शानदार फील्डर हैं बल्कि बाहर वह एक सफल व्यापारिक भी बनते जा रहे हैं। वह अभी 17 ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं और साथ ही वह देश के यूथ आइकॉन भी बन चुके हैं। अपने करियर की शुरुआत में आक्रामक रहने वाले कोहली अब काफी शांत हो चुके हैं और उन्होंने अपनी भावनाओं को भी काबू करना सीख लिया है, जिसकी वजह से वो बड़े ब्रांड बन चुके हैं। 28 वर्षीय कोहली पर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी आ चुकी है और जिस तरह से उनमें परिवर्तन आया है, उसे देखकर कोहली की तरफ आकर्षित होना लाजिमी है। 2008 विश्व कप में भारतीय अंडर-19 का नेतृत्व करने वाले विराट कोहली खेल में जानदार प्रदर्शन करके महानता हासिल कर चुके थे। उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय टीम में चुना गया जहां उन्हें तुरंत सफलता नहीं मिली। हालांकि, टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा कायम रखा और जल्द ही युवा बल्लेबाज ने इस पर खरा उतरते सीमित ओवरों के प्रारूप में निरंतर प्रदर्शन करना शुरू किया। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनका संघर्ष जारी था, जहां तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने उन पर भरोसा जताया और इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2014 के बाद से कोहली विज्ञापन जगत में मशहूर हो गए। उन्होंने जर्मनी की खेल कंपनी एडिडास के साथ वार्षिक 10 करोड़ रुपए का करार किया। करियर के समान कोहली की ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा होता गया। स्पोर्ट्सप्रो ने विराट को लेविस हैमिलटन के बाद विश्व का दूसरा सबसे मार्केटेबल एथलीट घोषित किया। उन्हें स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी तथा ओलंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट पर तरजीह दी गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications