भारतीय क्रिकेट तेजी से नीचे की तरफ जा रही है, पाकिस्तान से आया चौंकाने वाला बयान 

भारतीय टीम को पहले वनडे में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा
भारतीय टीम को पहले वनडे में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली हार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट तेजी से नीचे की तरफ जा रहा है।

बांग्लादेश ने भारत को पहले वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब हल हसन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए। शाकिब ने 10 ओवरों में सिर्फ 36 रन दिए और दो मेडन ओवर भी डाले।

भारतीय टीम जरूरत के वक्त अच्छा नहीं खेल पाती है - दानिश कनेरिया

भारतीय टीम को जिस तरह से हार मिली उससे दानिश कनेरिया खुश नहीं हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

भारतीय क्रिकेट के साथ यही हो रहा है क्योंकि जिस तरह से टीम क्रिकेट खेल रही है उनका स्तर तेजी से नीचे की तरफ गिरता जा रहा है। मेंहदी हसन ने आकर आखिरी विकेट के लिए रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मेंहदी ने भारत को सिखाया कि आप बड़ी चीजों की बात करते हैं लेकिन खेलते वक्त डिलीवर नहीं कर पाते हैं। भारत ने बल्लेबाजी के दौरान 10 ओवर बर्बाद कर दिए। आप ऋषभ पंत को खिलाना चाहते हैं और संजू सैमसन को नहीं खिला रहे हैं। आप उन्हें केवल एक या दो मैचों में ही खिलाएंगे ताकि आलोचकों का मुंह बंद किया जा सके।

दानिश कनेरिया ने कहा कि 'भारत के पास भले ही पावर और पैसा है लेकिन उनकी क्रिकेट नीचे की तरफ जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में बारिश की वजह से वो लिट्टन दास से बच गए थे लेकिन अपने होम ग्राउंड पर बांग्लादेश ने बदला ले लिया।'

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now