# सचिन तेंदुलकर का संन्यास- 2013
भारतीय क्रिकेट में यह लम्हा समय को रोक देने वाला था l यह खेल के उन अभूतपूर्व भावुक क्षणो में था जब दर्शकों की तीन पीढ़ियों की आखें एक साथ नम हो गई थी l 16 नवम्बर 2013 सचिन का अंतिम टेस्ट पारी के बाद दिया गया भाषण खेल जगत में दिए गए सर्वश्रेष्ठ भाषणों में एक है l
# एकदिवसीय क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर - 2014
साल 2014 में भारतीय टीम के नए ध्रुव तारे रोहित शर्मा ने एक दिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए श्रीलंका के विरुद्ध 173 गेंदों पर 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए थे l
# आगाज किंग कोहली की कप्तानी का - 2014
दिसम्बर 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के नए रन मशीन विराट कोहली को धोनी के संन्यास के कारण अचानक ही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कमान संभालनी पड़ी थी l विराट कोहली द्वारा भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालना भी दशक 2010-19 की महत्वपूर्ण पड़ावों में से एक है l
# विश्व कप 2015 (सेमीफाइनल)
2015 विश्वकप का दौर भारतीय क्रिकेट में बदलावों का दौर था l इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था और लगातार दूसरी बार भारत के विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था l