2010-2019: भारतीय टीम की कुछ यादगार झलकियां 

भारतीय टीम - 2011 वर्ल्ड कप विजेता
भारतीय टीम - 2011 वर्ल्ड कप विजेता
Enter caption

# सर्वाधिक उच्च टेस्ट स्कोर - 2016

साल 2016 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना 759/7 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था l इसी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर ने 303 रन बनाए थे और वीरेंदर सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे|

# साझेदारी धोनी-युवराज की - 2017

Enter caption

एक लम्बे अरसे बाद 2017 में युवराज सिंह (150 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (134 रन) ने क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए कटक के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 256 रन की साझेदारी की थी l भारतीय टीम ने इस मैच में कुल 381 रन बनाए थे l

# निदहास ट्रॉफी का रोमांचक फाइनल - 2018

Enter caption

श्रीलंका में आयोजित निदाहस ट्रॉफी के फाइनल मैच को सन 2018 के कभी न भूलने वाले मैच में रखा जा सकता है l इस फाइनल मैच में भारत को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 22 रनों की आवश्यकता थी, जिसे भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने चमत्कारिक ढंग से पूरा किया था l

Quick Links