# रोहित शर्मा का जबरदस्त फॉर्म 2019 विश्व कप
2019 विश्व कप में भी भारतीय टीम का सफ़र सेमीफाइनल तक रहा था | इस विश्व कप प्रतियोगिता को वैश्विक दर्शक न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के रोमांचक फाइनल के लिए याद रखेंगे, तो दूसरी तरफ भारतीय दर्शक इस विश्व कप को रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के लिए याद रखेंगे l रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में कुल मिलाकर 5 शतक जड़े थे | इन 5 शतकों की मदद से रोहित शर्मा ने कुल 648 रन बनाए थे l
# भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट- 2019
22 नवम्बर 2019 को इडेन गार्डन में खेला गया भारत बनाम बांग्लादेश डे-नाईट टेस्ट मैच भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास का एक ऐतिहासिक मोड़ रहा और पहली बार भारत में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हुआ था | भारतीय क्रिकेट का यह प्रयोग आगे आने वाले दशक में भारतीय क्रिकेट में होने वाले नव प्रयोगों की नींव रख गया l