भारतीय टीम के लिए 2017 एक शानदार साल रहा। भारत ने इस साल 53 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें रिकॉर्ड 37 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की। इसके अलावा भारत ने इस साल 4 टेस्ट सीरीज, 6 एकदिवसीय सीरीज और तीन टी20 सीरीज पर कब्ज़ा किया। भारत ने कुल मिलाकर इस साल 16 सीरीज खेली, जिसमें 14 सीरीज में जीत हासिल की, एक सीरीज ड्रॉ रही और एक में हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए इस साल की एकमात्र निराशा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, जहाँ उन्हें पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अगर अलग-अलग फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 में जीत हासिल की, तीन मैच ड्रॉ रहे और सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। 29 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत ने 21 मैच जीते, 7 मैच हारे और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। जहाँ तक बात टी20 अंतरराष्ट्रीय की है, तो भारत ने इस साल 13 मैच खेले और 9 मैच में जीत हासिल करने के अलावा 4 मैचों में हार का सामना किया।
आइये हर फॉर्मेट के हिसाब से भारतीय टीम के सभी आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं:
#टेस्ट आंकड़े
भारत vs बांग्लादेश (भारत ने हैदराबाद में हुए एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 208 रनों से हराया)
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया)
भारत vs श्रीलंका (भारत ने तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका को श्रीलंका में 3-0 और भारत में 1-0 से हराया)
#एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर
687/6 vs बांग्लादेश, 9-13 फरवरी, हैदराबाद
#एक पारी में सबसे कम स्कोर
105 vs ऑस्ट्रेलिया, 23-25 फरवरी, पुणे
#सबसे बड़ी जीत
पारी और 239 रन vs श्रीलंका, 24-27 नवम्बर, नागपुर
304 रन vs श्रीलंका, 26-29 जुलाई, गॉल
8 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया, 25-28 मार्च, धर्मशाला
#सबसे बड़ी हार
333 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 23-25 फरवरी, पुणे
#सबसे ज्यादा रन
चेतेश्वर पुजारा - 1140 रन, 11 मैच
विराट कोहली - 1059 रन, 10 मैच
#एक पारी में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 243 vs श्रीलंका, दिल्ली
विराट कोहली - 213 vs श्रीलंका, नागपुर
विराट कोहली - 204 vs बांग्लादेश, हैदराबाद
चेतेश्वर पुजारा - 202 vs ऑस्ट्रेलिया, रांची
#सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली - 5, चेतेश्वर पुजारा - 4
#सबसे ज्यादा अर्धशतक
केएल राहुल एवं चेतेश्वर पुजारा - 9
#सबसे ज्यादा छक्के
रविन्द्र जडेजा - 13
#सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन - 56 विकेट, 11 मैच
रविन्द्र जडेजा - 54 विकेट, 10 मैच
#एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आर अश्विन (6/41) vs ऑस्ट्रेलिया, बैंगलोर
रविन्द्र जडेजा (6/63) vs ऑस्ट्रेलिया, बैंगलोर
#एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
रविन्द्र जडेजा (9/178) vs ऑस्ट्रेलिया, बैंगलोर
#एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
रविन्द्र जडेजा - 3, आर अश्विन - 2
#सबसे ज्यादा कैच
अजिंक्य रहाणे - 20, 11 मैच
#विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
ऋद्धिमान साहा - 37 (34 कैच + 3 स्टंपिंग), 11 मैच
#सबसे बड़ी साझेदारी
मुरली विजय एवं विराट कोहली, 283 रन, तीसरा विकेट vs श्रीलंका, 2-6 दिसम्बर, दिल्ली
#सबसे ज्यादा मैच
आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा - 11
#कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली - 10, अजिंक्य रहाणे - 1
#एकदिवसीय आंकड़े
भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।
भारत ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया, एक मैच का परिणाम नहीं निकला।
भारत ने श्रीलंका को श्रीलंका में पांच मैचों की सरिस में 5-0 और भारत में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से और न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पांच मैच खेले, जहाँ उन्हें तीन मैचों में जीत मिली और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को और सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने भारत को और फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। #एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर
392/4 vs श्रीलंका, 13 दिसम्बर, मोहाली
#एक पारी में सबसे कम स्कोर
112 vs श्रीलंका, 10 दिसम्बर, धर्मशाला
#सबसे बड़ी जीत
168 रन vs श्रीलंका, 31 अगस्त, कोलंबो
9 विकेट vs बांग्लादेश, 15 जून, बर्मिंघम,
9 विकेट vs श्रीलंका, 20 अगस्त, दाम्बुला
#सबसे बड़ी हार
180 रन vs पाकिस्तान, 18 जून, ओवल
7 विकेट vs श्रीलंका, 8 जून, ओवल एवं 10 दिसम्बर, धर्मशाला
#सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 1460 रन, 26 मैच
रोहित शर्मा - 1293 रन, 21 मैच
#एक पारी में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा - 208 vs श्रीलंका, मोहाली
युवराज सिंह - 150 vs इंग्लैंड, कटक
#सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली एवं रोहित शर्मा - 6
#सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली एवं अजिंक्य रहाणे - 7
#सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा - 46, हार्दिक पांड्या - 30
#सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह - 39 विकेट, 23 मैच
हार्दिक पांड्या - 31 विकेट, 28 मैच
#एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह (5/27) vs श्रीलंका, पल्लेकेले
भुवनेश्वर कुमार (5/42) vs श्रीलंका, कोलंबो
#पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 2
#पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह एवं भुवनेश्वर कुमार - 1
#सबसे ज्यादा कैच
केदार जाधव - 12 कैच, 25 मैच
#विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 39 (26 कैच, 13 स्टंपिंग), 29 मैच
#सबसे बड़ी साझेदारी
युवराज सिंह एवं महेंद्र सिंह धोनी - 256 रन, चौथा विकेट, कटक
#सबसे ज्यादा मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 29, हार्दिक पांड्या - 28
#कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली - 26, रोहित शर्मा - 3
#टी20 आंकड़े
भारत ने तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया।
वेस्टइंडीज ने किंग्स्टन में खेले गए एकमात्र मैच में भारत को 9 विकेट से हराया।
भारत ने कोलंबो में खेले गए एकमात्र मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से और भारत में खेली गई तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ, तीसरा मैच रद्द।
भारत ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया।
#एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर
260/5 vs श्रीलंका, 22 दिसम्बर, इंदौर
#एक पारी में सबसे कम स्कोर
118 vs ऑस्ट्रेलिया, 10 अक्टूबर, गुवाहाटी
#सबसे बड़ी जीत
93 रन vs श्रीलंका, 20 दिसम्बर, कटक
9 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया, 7 अक्टूबर, रांची
#सबसे बड़ी हार
40 रन vs न्यूजीलैंड, 4 नवम्बर, राजकोट
9 विकेट vs वेस्टइंडीज, 9 जुलाई, किंग्स्टन
#सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 299 रन, 10 मैच
रोहित शर्मा - 283 रन, 9 मैच
#एक पारी में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा - 118 vs श्रीलंका, इंदौर
केएल राहुल - 89 vs श्रीलंका, इंदौर
#सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा - 1
#सबसे ज्यादा अर्धशतक
केएल राहुल - 3, विराट कोहली - 2
#सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा - 16, केएल राहुल - 12
#सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल- 23 विकेट, 11 मैच
कुलदीप यादव - 12 विकेट, 8 मैच, जसप्रीत बुमराह - 12 विकेट, 11 मैच
#एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
युजवेंद्र चहल (6/25) vs इंग्लैंड, बैंगलोर
युजवेंद्र चहल (4/23) vs श्रीलंका, कटक
युजवेंद्र चहल (4/52) vs श्रीलंका, इंदौर
#पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट
युजवेंद्र चहल - 3
#पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
युजवेंद्र चहल- 1
#सबसे ज्यादा कैच
हार्दिक पांड्या- 9 कैच, 11 मैच
#विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 13 (6 कैच, 7 स्टंपिंग), 13 मैच
#सबसे बड़ी साझेदारी
रोहित शर्मा एवं केएल राहुल - 165 रन, पहला विकेट, इंदौर
#सबसे ज्यादा मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 13, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह एवं युजवेंद्र चहल - 11
#कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली - 10, रोहित शर्मा - 3