भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2018 का पूरा कार्यक्रम

साल 2017 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम एक भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हारी। 53 मैचों में भारतीय टीम ने 37 में जीत हासिल की और इस साल टीम की जीत का प्रतिशत 70 फीसदी रहा। हालांकि ये भी है कि इस साल भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा ज्यादातर सीरीज घरेलू मैदान पर ही खेले। लेकिन अगले साल से भारतीय टीम को लगातार विदेशों में मैच खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उन्हीं की धरती पर भारतीय टीम को मैच खेलने हैं। आइए जानते हैं भारतीय टीम के अगले साल का पूरा शेड्यूल। सबसे पहले भारतीय टीम 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद प्रोटियाज के खिलाफ उसे 6 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेलनी है। पहला टेस्ट मैच: 5 जनवरी से 9 जनवरी तक केपटाउन दूसरा टेस्ट मैच: 13 जनवरी से 17 जनवरी तक सेंचूरियन तीसरा टेस्ट मैच: 24 जनवरी से 28 जनवरी तक जोहानिसबर्ग वनडे सीरीज पहला एकदिवसीय: 1 फरवरी डरबन दूसरा एकदिवसीय 4 फरवरी सेंचूरियन तीसरा एकदिवसीय 7 फरवरी केपटाउन चौथा एकदिवसीय 10 फरवरी जोहानिसबर्ग पांचवा एकदिवसीय 13 फरवरी पोर्ट एलिजाबेथ छठां एकदिवसीय 16 फरवरी सेंचूरियन टी20 सीरीज पहला टी20 18 फरवरी जोहान्सबर्ग दूसरा टी20 21 फरवरी सेंचूरियन तीसरा टी20 24 फरवरी केपटाउन दक्षिण अफ्रीका दौरे के तुरंत बाद भारतीय टीम श्रीलंका की आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर श्रीलंका में एक त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी। इस त्रिकोणीय सीरीज का नाम निदाहास ट्रॉफी होगा और इसमें भारत और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी। इस श्रृंखला का पहला मैच 8 मार्च को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 20 मार्च को होगा। इसके बाद 4 अप्रैल से 31 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन खेला जाएगा। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को थोड़ा आराम मिलेगा क्योंकि जून में एक भी श्रृंखला नहीं है। हालांकि जुलाई से उसका इंग्लैंड दौरा शुरु होगा। जहां उसे 5 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज पहला टी20 3 जुलाई मैनचेस्टर दूसरा टी20 6 जुलाई कार्डिफ तीसरा टी20 8 जुलाई ब्रिस्टल वनडे सीरीज पहला एकदिवसीय 12 जुलाई नॉटिंघम दूसरा एकदिवसीय 14 जुलाई लॉर्ड्स तीसरा एकदिवसीय 17 जुलाई लीड्स टेस्ट श्रृंखला पहला टेस्ट 1 अगस्त से 5 अगस्त एजबेस्टन दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से 13 अगस्त लॉर्ड्स तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से 22 अगस्त नॉटिंघम चौथा टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर साउथैंपट्न पांचवा टेस्ट 7 सितंबर से 11 सितंबर लंदन (ओवल) इग्लैंड के खिलाफ लंबी श्रृंखला के तुरंत बाद भारतीय टीम एशिया कप में खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला 15 सितंबर से शुरु होने की उम्मीद है और फाइनल मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलनी है। हालांकि इसके बारे में अभी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 2018 के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे कम से कम 5 मैच खेलने हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now