भारतीय टीम के लिए 2018 काफी अच्छा साल रहा और अब 2019 में भी भारत उसी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए आगे बढ़ना चाहेगी। भारत को 2019 में आईसीसी विश्व कप में भी हिस्सा लेना है और साथ ही जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप का भी भारतीय टीम हिस्सा होगी। 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 3 जनवरी से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट होगा।
भारत को इस साल कम से कम नौ टेस्ट, 31 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (33 अगर टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी) और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी विश्व कप से पहले आईपीएल में भी व्यस्त रहेंगे।
आइये नज़र डालते हैं 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यक्रम पर:
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा:
चौथा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
पहला वनडे: 12 जनवरी, सिडनी
दूसरा वनडे: 15 जनवरी, एडिलेड
तीसरा वनडे: 18 जनवरी, मेलबर्न
भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा:
पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर
दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मौंगानुई
तीसरा वनडे: 28 जनवरी, माउंट मौंगानुई
चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन
पांचवां वनडे: 3 फरवरी, वेलिंग्टन
पहला टी20: 6 फरवरी, वेलिंग्टन
दूसरा टी20: 8 फरवरी, ऑकलैंड
तीसरा टी20: 10 फरवरी, हैमिल्टन