भारतीय टीम के लिए 2019 का साल वैसे तो काफी अच्छा रहा, लेकिन विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार ने फैंस को निराश किया। हालाँकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत जबरदस्त रही और उन्होंने सात के सात मुकाबले जीते। इसके अलावा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट सीरीज जीती।
वनडे में भारत ने 28 में 19 और टी20 में 16 में से 9 मुकाबले जीते। 2020 में भारतीय टीम की निगाहें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर होगी जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में भी व्यस्त रहेंगे।
आइये नज़र डालते हैं 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यक्रम पर:
श्रीलंका का भारत दौरा
पहला टी20: 5 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा टी20: 7 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 10 जनवरी, पुणे
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
पहला वनडे: 14 जनवरी, मुंबई
दूसरा वनडे: 17 जनवरी, राजकोट
तीसरा वनडे: 19 जनवरी, बैंगलोर
भारत का न्यूजीलैंड दौरा
24 जनवरी: पहला टी20, ऑकलैंड
26 जनवरी: दूसरा टी20, ऑकलैंड
29 जनवरी: तीसरा टी20, हैमिल्टन
31 जनवरी: चौथा टी20, वेलिंगटन
2 फरवरी: पांचवां टी20, माउंट मौंगानुई
5 फरवरी: पहला वनडे, हैमिल्टन
8 फरवरी: दूसरा वनडे, ऑकलैंड
11 फरवरी: तीसरा वनडे, माउंट मौंगानुई
21-25 फरवरी: पहला टेस्ट, वेलिंगटन (बेसिन रिज़र्व)
29 फरवरी-4 मार्च: दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
पहला वनडे: 12 मार्च, धर्मशाला
दूसरा वनडे: 15 मार्च, लखनऊ
तीसरा वनडे: 18 मार्च, कोलकाता
आईपीएल 2020
आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है, लेकिन इसके 29 मार्च से शुरू होने की संभावना है और मई के तीसरे हफ्ते में टूर्नामेंट का फाइनल हो सकता है।
भारत का श्रीलंका दौरा
आईपीएल के बाद जून-जुलाई में भारतीय टीम तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर जाएगी।
इंग्लैंड का भारत दौरा
सितम्बर में इंग्लैंड की टीम तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी।
एशिया कप 2020
2020 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सितम्बर में एशिया कप टी20 का आयोजन भी किया जाएगा। हालाँकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि एशिया कप कहाँ खेला जाएगा, लेकिन एशिया की पांच टेस्ट टीमों के अलावा एसोसिएट देश भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है।
2020 आईसीसी टी20 विश्व कप
18 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में सातवें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सबसे पहले आठ टीमों के बीच क्वालीफ़ायर खेला जाएगा, जिसमें से चार टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी। मुख्य टूर्नामेंट में 6-6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप 2 में है, जहाँ उनके साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वॉलिफायर टीमें रहेंगी।
ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ, दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को क्वॉलिफायर के खिलाफ मेलबर्न, तीसरा मुकाबला 1 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न, चौथा मुकाबला 5 नवंबर को क्वालीफ़ायर के खिलाफ एडिलेड और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को सिडनी में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 नवंबर को सिडनी और एडिलेड एवं फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
2020 टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें