एशिया कप 2020
2020 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सितम्बर में एशिया कप टी20 का आयोजन भी किया जाएगा। हालाँकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि एशिया कप कहाँ खेला जाएगा, लेकिन एशिया की पांच टेस्ट टीमों के अलावा एसोसिएट देश भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है।
2020 आईसीसी टी20 विश्व कप
18 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में सातवें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सबसे पहले आठ टीमों के बीच क्वालीफ़ायर खेला जाएगा, जिसमें से चार टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी। मुख्य टूर्नामेंट में 6-6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप 2 में है, जहाँ उनके साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वॉलिफायर टीमें रहेंगी।
ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ, दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को क्वॉलिफायर के खिलाफ मेलबर्न, तीसरा मुकाबला 1 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न, चौथा मुकाबला 5 नवंबर को क्वालीफ़ायर के खिलाफ एडिलेड और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को सिडनी में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 नवंबर को सिडनी और एडिलेड एवं फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
2020 टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें