भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए 2022 का साल काफी मिला-जुला रहा, लेकिन 2023 में भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करना चाहेगी। 2023 में सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप है और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार रहेगी। 2022 में भारत ने 7 टेस्ट, 24 वनडे और 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले।
2023 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के अलावा कम से कम आठ टेस्ट, 18 वनडे और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं। भारतीय टीम के 2023 की शुरुआत श्रीलंका के भारत दौरे से होगी।
आइये नज़र डालते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 2023 के पूरे कार्यक्रम पर:
श्रीलंका का भारत दौरा (3 जनवरी - 15 जनवरी)

श्रीलंका की टीम तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आ रही है। टी20 सीरीज के मैच 3, 5 और 7 जनवरी को खेले जाएंगे। उसके बाद वनडे सीरीज के मैच 10, 12 और 15 जनवरी को होंगे।
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (18 जनवरी - 1 फरवरी)

न्यूजीलैंड की टीम भी तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आएगी। वनडे सीरीज के मैच 18, 21 और 24 जनवरी को खेले जाएंगे। उसके बाद टी20 सीरीज के मैच 27 और 29 जनवरी एवं 1 फरवरी को होंगे।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (9 फरवरी - 22 मार्च)

ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। पहला टेस्ट 9 फरवरी, दूसरा टेस्ट 17 फरवरी, तीसरा टेस्ट 1 मार्च और चौथा टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा। वनडे सीरीज के मैच 17, 19 और 22 मार्च को होंगे।
आईपीएल 2023 (अप्रैल - मई)

अप्रैल-मई में आईपीएल के 16वें सीजन का आयोजन किया जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (जून)

जून 2023 में ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो वह इस मैच के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी।
भारत का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई - अगस्त)

जुलाई-अगस्त 2023 में भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।
एशिया कप 2023 (2 सितम्बर - 17 सितम्बर)

वनडे वर्ल्ड कप से 2 सितम्बर से 17 सितम्बर तक पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा, जो इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालाँकि अभी यह तय नहीं है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी?
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (सितम्बर)

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम सितम्बर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आएगी।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (अक्टूबर - नवंबर)

अक्टूबर और नवंबर में भारत में 13वें वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को होगा।
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (दिसंबर)

वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दिसंबर में भारत में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (दिसंबर - जनवरी 2024)

साल के अंत में भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरे के दो टेस्ट इसी साल खेले जा सकते हैं, वहीं सीमित ओवर सीरीज 2024 में खेली जाएगी।
