भारतीय टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए उस वक्त बड़ी और ख़ुशी की खबर आई जब उनके घर लड़की ने जन्म लिया। जी हां, जड़ेजा की पत्नी रीवा सोलंकी ने गुरुवार को लड़की को जन्म दिया है। रविंद्र जडेजा की पहली संतान ने जन्म लिया है। ऑलराउंडर फ़िलहाल भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने में व्यस्त हैं।
जडेजा ने रीवा सोलंकी से पिछले साल 17 अप्रैल को शादी की थी, उनकी पत्नी पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है। इस साल मार्च में एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जडेजा ने अपने पहले बच्चे की आने की जानकारी दी थी।
जडेजा के घर लड़की के जन्म होने के साथ ही स्टार ऑलराउंडर के पास बधाइयों का तांता लग गया। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके जडेजा को पिता बनने की बधाई दी है। सचिन ने ट्वीट में लिखा है, 'मुबारकबाद, रविंद्र जड़ेजा और रीवा सोलंकी। माता-पिता बनने पर आप दोनों का जीवन के सबसे अच्छे भाग में स्वागत है।'
Congratulations, @imjadeja & Riva!! Welcome to one of the best journeys in life, Parenthood!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) June 8, 2017
(रीवा और जडेजा को बधाई, माता-पिता की दुनिया में आपका शाही स्वागत है, आपको भविष्य की शुभकामनाएं और आप खुश रहें) जडेजा फ़िलहाल भारतीय टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में हैं। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ की है। जडेजा से पहले भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के घर भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले लड़की ने जन्म लिया था। विश्व कप 2015 में धोनी को भी लड़की का पिता बनने का सोभाग्य मिला था। Published 08 Jun 2017, 19:39 IST
Congratulations Riva & @imjadeja! Welcome to an amazing world of parenthood. Wishing you a blissful future with your little bundle of joy!?? — Suresh Raina (@ImRaina) June 8, 2017