इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद मनीष पांडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उमेश यादव आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और इसका ईनाम उन्हें मिला है। उमेश यादव की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी भी टीम में हैं। आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे के एल राहुल को भी टीम में जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी और और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी20 मैच 3 जुलाई को मैनचेस्टर में, दूसरा टी20 मैच 6 जुलाई को कार्डिफ में और तीसरा टी20 मैच 8 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। हालांकि उससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है लेकिन इंग्लैंड में उसे कड़ी चुनौती मिलने वाली है। यही वजह है खुद कप्तान कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं ताकि वहां की परिस्थितियों से सही तरह से तालमेल बैठा सकें। इंग्लैंड में जीत के लिए उनका बेहतर प्रदर्शन करना बेहद जरुरी है। 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, हार्दिक पांड्या और उमेश यादव