भारतीय टीम का कोच पद 2015 आईसीसी विश्व कप के बाद से खाली पड़ा हुआ है। बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए 10 जून अंतिम तारीफ रखी गई थी। निर्धारित समय की समाप्ति के बाद बोर्ड ने रविवार को कहा कि उसे देश और दुनिया से कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बोर्ड ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद जो उम्मीदावार काबिल पाए जाएंगे, उनके नाम पर आगे विचार किया जाएगा। कोच पद के लिए आवेदन करने वालों में संदीप पाटिल, रवि शास्त्री और वेंकटेश प्रसाद प्रमुख हैं। इसके अलावा ऋषिकेष कानितकर और बलविंदर सिंह संधू ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया है। विश्व कप की समाप्ति के बाद से शास्त्री को टीम निदेशक बनाया गया था जो इस साल मार्च-अप्रैल में भारत में आयोजित आईसीसी टी-20 विश्व कप तक टीम की देखरेख कर रहे थे। --आईएएनएस