तेंदुलकर इस समय भारत में नहीं हैं इसलिए वह वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। आमरे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, "मैंने साक्षात्कार दे दिया है, देखते हैं क्या होता है। सचिन यहां नहीं हैं, लेकिन मेरी उनसे वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात हुई।" आस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ, भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी का भी टेलीकान्फ्रेंस के जरिए साक्षात्कार होगा। चयन समिति के वर्तमान चेयरमैन संदीप पाटिल को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया। भारतीय टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई को 57 आवेदन मिले थे, जिनमें से 21 लोगों को चयनित कर सीएसी के पास भेजा गया है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor