भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है । 5 जनवरी को टीम अपना पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम छुट्टियों का भरपूर आनंद लेती दिख रही है। नए साल के मौके पर सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिेए बधाई दी। इन सबके बीच भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का बधाई देने का अंदाज सबसे अलग रहा। रवि शास्त्री नए साल के मौके पर डीजे के रुप में नजर आए और इस तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया।शास्त्री ने इस फोटो को शेयर करने की साथ ही लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन के तौर पर लिखा " हैप्पी न्यू ईयर, ये साल आपके लिए बेहतरीन हो , भगवान आपको आशीर्वाद दे।" उनके प्रशंसकों ने इस तस्वीर को खूब शेयर किया । कुछ फैन्स ने तो उनके पसंद के गाने बजाने की फरमाइश भी कर डाली ।
वहीं विराट कोहली और शिखर धवन के भांगड़ा डांस का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के 56 दिन के दौरे पर है , इस दौरान उसे 3 टेस्ट, 6 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।