Rahul Dravid Crickets inclusion in LA 2028: वर्तमान में पेरिस में ओलंपिक्स 2024 का आयोजन हो रहा है, जिसमें फैंस को कई अलग-अलग खेलों का लुत्फ़ उठाने का मौका मिला है। ओलंपिक्स खेलों का अगला आयोजन 2028 में लॉस एंजिल्स में होगा, जिसमें क्रिकेट के खेल को भी शामिल किया गया है। भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्होंने इस निर्णय की सरहाना भी की है और इसे वास्तव में अभूतपूर्व बताया। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेट ने इस बात का भी खुलासा किया कि ओलंपिक्स में क्रिकेट के शामिल होने पर खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं।
द्रविड़ ने ओलंपिक से जुड़ी अपनी खास याद के बारे में भी किया जिक्र
इंडिया हाउस पर बोलते हुए द्रविड़ ने कहा, मुझे ओलंपिक से बहुत ज्यादा लगाव है और मैं इसे देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। मेरी सबसे पुरानी यादें कार्ल लुईस के ओलंपिक जीतने और भारत में टेलीविजन के आने से जुड़ी हैं। हम इन महान एथलीटों को खेलते देखने के लिए टेलीविजन सेट से चिपके रहते थे। आप हमेशा एक महान आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं। क्रिकेट में आपके पास शानदार आयोजन हैं, लेकिन वे व्यक्तिगत आयोजन हैं। इस तरह के माहौल, ऊर्जा और उत्साह में रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।'
पिछले साल मुंबई में हुई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की बैठक के बाद बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश के साथ क्रिकेट को लॉस एंजिल्स में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया था। यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों की छह टीमें भाग लेंगी।
द्रविड़ ने अमेरिका के लोगों में क्रिकेट के प्रति जूनून के बारे में बताया। जहां हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कुछ मुकाबलों का आयोजन हुआ था। क्रिकेट प्रति अमेरिकी लोगों में बढ़ती लोकप्रियता देखना अद्भुत था। द्रविड़ ने यह भी बताया कि मैंने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों को इस बारे में बात करते हुए सुना की 2028 में ओलंपिक्स है। वे दुनियाभर के एथलीट्स से बात करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
क्रिकेट को हमेशा से ओलंपिक का हिस्सा होना चाहिए था
राहुल द्रविड़ का मानना है कि क्रिकेट को हमेशा से ओलंपिक्स का हिस्सा होना चाहिए था। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा से लगता था कि क्रिकेट को इसका (ओलंपिक) का हिस्सा होना चाहिए। यह वास्तव में एक महान खेल है। दुनिया भर में बहुत से लोग इसे पसंद करते हैं। यह मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए शानदार है जो अब केवल इसका प्रशंसक है। यह वास्तव में अभूतपूर्व है।