भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1932 में अपना पहला टेस्ट, 1974 में पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 2006 में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला। इस दौरान भारत की तरफ से कई महान और दिग्गज बल्लेबाज खेले, जिसमें सलामी बल्लेबाजों का अलग ही वर्चस्व रहा।

टेस्ट में वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर दिग्गज ओपनर में शामिल रहे, वहीं वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर से लेकर मौजूदा दौर में रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार होता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा के अलावा गौतम गंभीर और केएल राहुल ने ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत की तरफ से अभी तक क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कई यादगार ओपनिंग साझेदारियां देखने को मिली। आज हम हर फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड पर नज़र डालेंगे:

# टेस्ट (वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय, 413 vs न्यूजीलैंड, 1956)

वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय
वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय

1956 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पांचवां टेस्ट चेन्नई में खेला गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 537/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 और फॉलोऑन करते हुए दूसरी पारी में 219 रन बनाकर आउट हो गई एवं उन्हें एक पारी और 109 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में भारत की एकमात्र पारी में वीनू मांकड़ (231) और पंकज रॉय (173) ने पहले विकेट के लिए 413 रनों की साझेदारी निभाई, जो आज तक भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड है। इसके अलावा भारत की तरफ से सिर्फ एक बार पहले विकेट के लिए 400 से ऊपर की साझेदारी हुई है, जब 2006 लाहौर टेस्ट में वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 410 रन जोड़े थे।

# वनडे (सचिन तेंदुलकर एवं सौरव गांगुली, 258 vs केन्या, 2001)

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दिग्गज सलामी जोड़ी के नाम है। सचिन तेंदुलकर (146) और सौरव गांगुली (111) ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच में केन्या के खिलाफ पहले विकेट के लिए 258 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई थी। पार्ल में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केन्या की टीम 165/5 का स्कोर ही बना सकी।

भारत की तरफ से वनडे में पहले विकेट के लिए 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी इसके अलावा एक बार और इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने निभाई थी। 1998 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में दोनों ने पहले विकेट के लिए 252 रन जोड़े थे।

# टी20 (रोहित शर्मा एवं केएल राहुल, 165 vs श्रीलंका, 2017)

रोहित शर्मा और केएल राहुल
रोहित शर्मा और केएल राहुल

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम है। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी20 में दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 260/5 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और श्रीलंका (172) को 88 रनों से हराया।

रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ शतक (35 गेंद) का रिकॉर्ड बराबर किया था। केएल राहुल ने 49 गेंदों में 89 रनों का योगदान दिया, लेकिन अपने शतक से चूक गए।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से इसके अलावा पहले विकेट के लिए 150 से ऊपर की साझेदारी दो बार और हुई है। दोनों बार यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 158 और 2018 में आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में 160 रन जोड़े थे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़