भारतीय टीम ने आधिकारिक किट स्पॉन्सर को लेकर जताया अंसतोष

KITTTTT

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी टीम के आधिकारिक किट स्पॉन्सर नाइक से खुश नहीं हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि नाइक के प्लेइंट किट उच्च क्वालिटी के नहीं हैं। खिलाड़ियों ने BCCI के सामने इस मसले को रखा है। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि 'ये मुद्दा सीओए की पिछली मीटिंग में उठा था और सीओए चेयरमैन विनोद राय ने इसे गंभीरता से लिया था। टीम को बढ़िया क्वालिटी वाले सामान नहीं मिल रहे हैं और हम इसको लेकर 'नाइक' से भी बातचीत करेंगे। राहुल जौहरी ने कहा कि हम उनके सामने इस मुद्दे को उठाएंगे, अगले हफ्ते हमारी उनके साथ मीटिंग है जिसमें हम इसका हल निकालने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें लगभग एक दशक पहले नाइक भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिसियल किट स्पॉन्सर बनी थी। 2006 में 196.66 करोड़ में इसके लिए बोली लगी थी। पिछले साल जब नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया तब ये रकम लगभग दोगुनी हो गई। जब नाइक भारतीय टीम का ऑफिसियल किट स्पॉन्सर बना उस वक्त पीटर ब्राट्सची नाइक के एशिया पैसेफिक मार्केटिंग डायरेक्टर थे। साल 2016 में भारतीय क्रिकेट से अनुबंध बनाए रखने के लिए नाइक ने 370 करोड़ की भारी-भरकम रकम अदा की थी। ये कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी 2016 से 30 सितंबर 2020 तक का है। इस दौरान नाइक बीसीसीआई को प्रति मैच 87 लाख 34 हजार रुपए देगा। अगले 3 साल तक बीसीसीआई करार नहीं तोड़ सकती है ऐसे में बोर्ड नाइक के साथ मिलकर कोई ना कोई रास्ता निकालने का प्रयास करेगा। वहीं गौर करने वाली बात ये भी है कि नाइक पिछले 10 सालों से टीम किट को स्पॉन्सर कर रही है ऐसे में दोनों ही पक्ष नहीं चाहेंगें कि ये करार टूटे। भारतीय खिलाड़ियों के पास अधिकार है कि वो इस मुद्दे को उठाएं। यहां पर तारीफ बीसीसीआई की भी करनी होगी जिसने खिलाड़ियों की शिकायत को गंभीरता से लिया। भारतीय खिलाड़ियों को आजकल काफी क्रिकेट खेलनी पड़ती है ऐसे में उन्हे बढ़िया क्वालिटी वाले सामान की जरुरत लाजिमी है।

Edited by Staff Editor