#3 सुरेश रैना
सफेद बॉल के क्रिकेट में अगर भारत के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स की बात हो रही है और हम इस सूची में सुरेश रैना का नाम ना जोड़ें तो यह हैरान करने वाली बात होगी।
रैना ने सफल रन चेस के दौरान 47 पारियों में 69.63 की औसत से नौ अर्धशतक और दो शतक के बदौलत 1532 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे के खिलाफ 104 गेंदों पर 110 रन की पारी भी खेली थी जिसकी वजह से भारत मुक़ाबला जीता था जब ऊपरी क्रम वाले बल्लेबाज असफल रहे थे।
#4 एमएस धोनी
भारत के सबसे सफल कप्तान और सबसे बेहतरीन फिनिशर एम एस धोनी का नाम इस सूची में होना तो लाजमी ही है। एम एस धोनी ने भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली और अहम मौकों पर आकर पारी को संभालने के साथ-साथ अंत के ओवरों में बड़े शॉट्स भी लगाए।
आंकड़ों पर एक नजर डालें तो धोनी अपने एकदिवसीय करियर में 112 बार सफल रन चेस का हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने 19 अर्धशतकों और एक शतक की मदद से 91.28 की औसत से 2556 रन बनाए और भारत के एक महत्वपूर्ण फिनिशर के रूप में ही क्रिकेट खेली।