भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोमवार को एक फाउंडेशन का उद्घाटन किया है। यह फाउंडेशन सुविधा से वंचित माताओं और उनके बच्चों की सुविधा के लिए होगा। सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका ने अपनी बेटी ग्रेसिया के जन्मदिन के मौके पर इस फाउंडेशन का उद्घाटन किया है। सुरेश रैना ने इस फाउंडेशन का उद्घाटन करते हुए कहा "यह काफी ख़ुशी का पल है कि मैं और मेरी पत्नी इस फाउंडेशन का उद्घाटन अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर कर रहे हैं" उन्होंने कहा "प्रियंका ने इस काम को लेकर पहले से ही अपना मन बनाया हुआ था और साथ ही बहुत दिनों से इस फाउंडेशन पर वह लगातार काम कर रही थीं। मैंने उनको इस काम के लिए हर तरीके से सपोर्ट भी किया है। इस फाउंडेशन के साथ हम बहुत सी महिलाओं और उनके बच्चों की जिन्दगी में उजाला ला सकते हैं। हमें इस तरह के काम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए।" इसके बाद जब सुरेश रैना ने गुजरात लायंस के प्रदर्शन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "हमने मौजूदा आईपीएल संस्करण में ख़राब प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष हम अंक तालिका में सबसे ऊपर थे, लेकिन इस बार हमने अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। हमारी टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी थी, हमने सभी मैचों में बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन अनुभवहीन गेंदबाजी होने के कारण हमने जीते हुए मैचों को हाथ से गवां दिया। यह सीजन हमारे लिए ख़राब रहा है और हम इस ख़राब सत्र को जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे।" सुरेश रैना ने गुजरात लायंस के खराब प्रदर्शन के साथ साथ-अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ़ की। रैना ने इशान किशन और बेसिल थम्पी जैसे युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम का भविष्य बताया है। इन खिलाड़ियों ने टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है। सुरेश रैना ने अपने फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा "इस तरह की सोच से हम समाज में सुधार ला सकते हैं। साथ ही महिलाओं के लिए यह एक अहम कदम है। हमें अपने जीवन में ऐसे कामों को बढ़ावा देने की ज़रुरत है।"