भारतीय क्रिकेट टीम ने शेयर की क्रिकेटर के नए हेयरकट की तस्वीर , पूछा बताओ कौन

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दुबई में आयोजित किये गए एशिया कप में हिस्सा ले रही है। भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन खेल के साथ-साथ खिलाडियों के हल्के-फुल्के मनोरंजन का भी ध्यान रखता है। साथ ही खिलाड़ियों द्वारा की गई मस्ती को सोशल मीडिया पर भी शेयर करता है। ऐसी ही एक तस्वीर इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है जिस पर लोग बड़ी संख्या में कमेंट कर रहे हैं। दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिकेटर की अभ्यास के दौरान की तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर की खास बात ये रही कि यह तस्वीर पीछे से ली गई है, जिसके चलते क्रिकेटर का चेहरा इस तस्वीर में नहीं दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि इस क्रिकेटर ने नया हेयर कट कराया है, बताइए ये क्रिकेटर कौन है? हिंट के तौर पर बताया गया है कि यह दाएं हाथ का बल्लेबाज है।

View this post on Instagram

He fancies a new haircut ??‍♂️ Guess who ??? Hint : Right-handed batsman #TeamIndia #AsiaCup

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

इस तस्वीर पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपने-अपने अनुमान से तस्वीर में दिखाई दे रहे क्रिकेटर का नाम बता रहे हैं। कुछ लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए इस क्रिकेटर को ऋषभ पंत बताया तो किसी ने रोहित शर्मा का भी नाम लिया। लेकिन जिस क्रिकेटर का नाम यहां सबसे ज्यादा बार लिखा गया वो है मनीष पांडे। मनीष पांडे का नाम दिए गए हिंट से मेल भी खाता है। साथ ही लोग मनीष पांडे के इस नए हेयरकट की तारीफ भी कर रहे हैं। मनीष पांडे ने अपने पहले मैच में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रनों की पारी खेलकर अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन मनीष पांडे अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख सके हैं और टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।हाल ही में इंडिया बी की तरफ से किए गए अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मनीष पांडे को फिर से टीम में जगह दी गई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications