ऑस्ट्रेलिया की संसद में रोहित शर्मा ने अपने बयान से लूटी वाहवाही, खास चीज का किया जिक्र

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के PM के साथ (Photo Credit_X/@AlboMP)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के PM के साथ (Photo Credit_X/@AlboMP)

Rohit Sharma speech in Australian Parliament: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ मुलाकात की। कंगारू पीएम के साथ मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में दिल खुश करने वाला भाषण दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच 30 नवंबर से प्रैक्टिस मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में कंगारू प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भाषण देने का मौका मिला, तो उन्होंने वहां के कल्चर के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया।

ऑस्ट्रेलियाई कल्चर के कायल हुए रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की संसद में भाषण देते हुए कहा कि,

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया। खेल या फिर व्‍यापारिक संबंध, हम काफी आगे आ चुके हैं। सालों से हमें दुनिया के इस भाग में आना रास आता है। हम क्रिकेट खेलना और देश की परंपरा में मिश्रण का आनंद उठाते हैं। और हां, ऑस्‍ट्रेलिया सबसे चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है। खिलाड़ियों को यहां आकर खेलना पसंद है क्‍योंकि लोग बहुत जुनूनी हैं। प्रत्‍येक खिलाड़ी प्रतिस्‍पर्धी है। यही वजह है कि हमारे लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होता है।

इसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा कि,

"हमने यहां पहले कुछ कामयाबी हासिल की और पिछले सप्‍ताह हमने लय बनाए रखने पर ध्‍यान दिया। ऑस्‍ट्रेलिया की जो परंपरा है, उसका हम आनंद उठाते हैं। शहरों में जो अलग-अलग चीजें हैं, वो हमें अलग एहसास दिलाती हैं। हमें यहां आना अच्‍छा लगता है और अपनी यात्रा का आनंद उठाते हैं। उम्‍मीद है कि अगले कुछ सप्‍ताह में हम ऑस्‍ट्रेलियाई और भारतीय फैंस का मनोरंजन करें।"

ऑस्ट्रेलिया के PM का जताया आभार

हिटमैन ने आगे कहा कि,

"हम भारतीय फैंस का एंटरटेनमेंट करने की कोशिश करेंगे, जिन्‍होंने हमें यहां उपलब्धि हासिल करने में मदद की। यह कभी भी आसान नहीं है। हमारा ध्‍यान क्रिकेट खेलने पर है और उसी समय देश में समय का आनंद उठाने का भी है। हम जानते हैं कि यह शानदार जगह है। आने वाले अच्‍छे महीने पर हमारा ध्‍यान है। हम सभी उत्‍साहित हैं और उम्‍मीद करते हैं कि एंटरटेनमेंट कर सकेंगे। धन्‍यवाद सर, हमें यहां आमंत्रित करने के लिए। यहां आकर बहुत अच्‍छा महसूस हुआ।"

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications