England vs India, टेस्ट सीरीज़: भारतीय क्रिकेट टीम रोस्टर

1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चोटिल होने के कारण भुवनेश्वर कुमार और ऋद्धिमान साहा को पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है, तो शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 18 सदस्यीय टीम में भारत ने कुलदीप यादव को अश्विन और जडेजा के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बाहर किए गए मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है। इसके अलावा रोहित शर्मा को एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के ऊपर होने वाली है। हालांकि जसप्रीत बुमराह का पहले टेस्ट मैच में खेल पाना मुश्किल है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त को एजबेस्टन में खेला जाएगा, इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। सीरीज के दो अन्य मुकाबले 30 अगस्त और 7 सितंबर से खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, तो एकदिवीसय सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से जीती थी। अब दोनों ही टीमों की नजर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now